
दिल्ली-एनसीआर में पारा चढ़ने के साथ अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। मरीज उल्टी, पेट दर्द व बुखार, चक्कर आना, कमजोरी व आंखों के सामने अंधेरा छाना जैसी शिकायतें लेकर अस्पताल पहुंच रहे हैं। इसके अलावा कुछ मरीज वायरल फीवर व मलेरिया से संक्रमित होकर भी आ रहे हैं।
डॉक्टरों का कहना है कि कुछ दिनों से चिलचिलाती धूप के कारण लोगों में पानी की कमी की समस्या हो रही है। अक्सर लोग पर्याप्त पानी नहीं पीते हैं और चक्कर आने की परेशान हो जाते हैं। इसके अलावा इस मौसम में रोग प्रतिरोधक क्षमता भी कमजोर हो जाती है जिससे मरीज आसानी से दूसरे संक्रमण की चपेट में आ जाता है। डिहाइड्रेशन के कारण लोगों को कमजोरी, थकान, रक्तचाप की समस्या, बुखार जैसी दिक्कतें हो जाती हैं। सूरज की तेज किरणें और बढ़ती गर्मी के कारण आंखों से संबंधित समस्याओं का होना काफी सामान्य है। इस मौसम में लोगों को आंखों में एलर्जी, लालिमा, जलन और चुभन जैसी दिक्कतें हो सकती हैं।
छोटे बच्चे, बुजुर्ग, गर्भवती व बीमार रखें ध्यान
लोकनायक अस्पताल के निदेशक डॉ. सुरेश कुमार ने बताया कि मौसम गर्म होने के साथ समस्या बढ़ जाती है। छोटे बच्चे, बुजुर्ग, गर्भवती व बीमार लोगों को इस समय ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। गर्मी के कारण शरीर में पानी की कमी हो जाती है जो अन्य तरीके से परेशान कर सकता है। ऐसे में चाहिए कि लोग पानी युक्त फल-सब्जी का सेवन ज्यादा करें। धूप से बचें।