
संसद मार्ग पर स्थित प्रधान डाकघर में तैनात पोस्टल सर्विस एजेंट लोगों के खाते में सेंध लगा रहा था। आरोपी खाताधारकों के फर्जी हस्ताक्षर कर उनके नाम से चेक बुक जारी करवा लेता था और फिर चेक के जरिए उनके खातों से पैसा निकाल लेता था। शुरुआती जांच में पता लगा है कि आरोपी 50 से ज्यादा लोगों के खातों से सवा करोड़ से ज्यादा रुपए निकाल चुका है । नई दिल्ली की संसद मार्ग थाना पुलिस ने आरोपी पोस्टल सर्विस एजेंट सुरेंद्र अजीत पाल सिंह को फरीदाबाद से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसे शुक्रवार तक रिमांड पर ले रखा है।
पीड़ितों की शिकायत पर मामला दर्ज कर एसीपी संसद मार्ग अजय गुप्ता की देखरेख में संसद मार्ग थानाध्यक्ष अतर सिंह यादव , बोट क्लब चौकी प्रभारी राजकिरण व सिपाही दारा की टीम ने जांच शुरू की। शुरुआती जांच में पोस्टल सर्विस एजेंट पर संदेह हुआ। पता लगा कि आरोपी अपनी ड्यूटी व घर से फरार है। आखिरकार कई दिनों की जांच के बाद बोट क्लब चौकी प्रभारी राजकरण की टीम ने आरोपी को फरीदाबाद से गिरफ्तार कर लिया।