
कोतवाली पुलिस ने एक स्कॉर्पियो कार से तीन सौ लीटर कच्ची शराब और डेढ़ किलो गांजा बरामद किया है। इस दौरान पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट और आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज हो गया है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक खुशीराम पांडेय ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर 20 मई को गढ़ी तिराहा श्यामपुर के पास एक स्कॉर्पियो कार को रोककर चेक किया गया। चेकिंग के दौरान वाहन में डेढ़ किलो गांजा और 300 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई। पुलिस ने वाहन में सवार उधम सिंह नगर निवासी जयंत कुमार, हर्ष देव, नैनीताल निवासी विक्रमजीत और गुरु बिंद सिंह उर्फ सोनू को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि चारों आरोपियों का आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।