
शाहदरा जिले की साइबर सेल ने सेना का अधिकारी बताकर सामान खरीदने के बहाने लोगों से ठगी करने गिरोह के एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान हरियाणा के पलवल स्थित हिदायतपुर गांव निवासी हरीश के रूप में हुई है। पुलिस ने इसके पास से दो मोबाइल, चार सिम व उसके बैंक खातों से 70 लाख रुपये की धोखाधड़ी की वारदात का पता चला है।
जिला पुलिस उपायुक्त रोहित मीणा ने बताया कि सैनी एन्क्लेव निवासी कारोबारी मयंक जैन ने साइबर सेल थाने में जून 2022 में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवाई थी। अपनी शिकायत में बताया कि उनके पास एक अज्ञात नंबर से फोन आया और कालर ने खुद को सेना का अधिकारी बताते हुए कहा कि कहा कि उसे सेना के स्कूल के लिए प्लास्टिक के पाइप खरीदने हैं।
सौदा तय होने पर उसने उनके वाट्सएप नंबर पर एक लिंक शेयर किया, जिसके बाद उनके खाते से 10:47 लाख रुपये साफ कर दिए। थानाध्यक्ष विकास कुमार के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल दीपक व अन्य की टीम बनाई। पुलिस ने पीड़ित व ठग के वाट्सएप चैट व बैंक खातों से महत्वपूर्ण जानकारियां जुटाई। पुलिस को पता चला कि ठगी की सारी रकम राजस्थान के भरतपुर के एक एटीएम से निकाली गई है। पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य जुटाकर आरोपित को पलपल से गिरफ्तार कर लिया । वह बेरोजगार है और ठगी के गिरोह से कई महीने से जुड़ा हुआ था। पुलिस इसके साथियों का पता लगा रही है।