
बारिश थमने के बाद पंजाब में पारा फिर से चढ़ने लगा है। बीते चार दिन में तापमान में 10.3 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इसके बावजूद तापमान सामान्य से 4.4 डिग्री सेल्सियस कम है। मौसम विभाग ने बताया है कि पश्चिमी विक्षोभ की वजह से छह जून को पंजाब के कई शहरों में हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं। हालांकि इससे तापमान में ज्यादा कमी नहीं आएगी। इसके बाद 10 जून को एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इसका असर पूरे पंजाब में होगा। इससे कुछ शहरों में अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है।
रविवार को समराला में अधिकतम तापमान 38.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पूरे पंजाब में सबसे ज्यादा था। अमृतसर में 37.2, लुधियाना में 35.7 डिग्री, पटियाला में 37.3 डिग्री, पठानकोट में 37.1 डिग्री, बठिंडा में 35.2 डिग्री, फरीदकोट में 38.6 डिग्री, फतेहगढ़ साहिब में 35.9 डिग्री, फिरोजपुर में 37.1 डिग्री और रोपड़ में 35.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वहीं, पंजाब के न्यूनतम तापमान में भी 2.4 डिग्री का उछाल देखने को मिला। हालांकि यह सामान्य के नजदीक ही रहा। सबसे कम 20.8 डिग्री का न्यूनतम तापमान बलाचौर का दर्ज किया गया।
तीन से चार डिग्री बढ़ेगा तापमान
मौसम विभाग के मुताबिक अगले चार दिनों में तापमान में तीन से पांच डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज होगी। इससे कुछ शहरों में तापमान 40 डिग्री के पार जा सकते हैं। फिलहाल लू नहीं चलेगी। सोमवार को भी मौसम शुष्क रहेगा। मंगलवार को बादल छाए रहेंगे। मौसम विभाग के चंडीगढ़ केंद्र के निदेशक मनमोहन सिंह के मुताबिक मौसम फिलहाल शुष्क बना रहेगा। छह जून को पंजाब के कुछ शहरों में बूंदाबांदी के आसार हैं।