
नैनीताल-भवाली राजमार्ग स्थित भूमियाधार के पास रविवार को पर्यटकों की कार 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में कार सवार एक पर्यटक की मौत हो गई जबकि दो पर्यटक गंभीर रूप से घायल हो गए। सीएचसी भवाली से डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार शाहजहांपुर यूपी निवासी अजय श्रीवास्तव अपने साथी ओमप्रकाश और शिवा सक्सेना के साथ कार से कैंची धाम जा रहे थे। भूमियाधार के पास अचानक उनकी कार अनियंत्रित हो गई। दुर्घटनाग्रस्त कार सड़क से करीब 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। मौके पर मौजूद फूड वैन के संचालक ने कार गिरने की सूचना 112 नंबर पर दी।
सूचना के बाद भवाली कोतवाली पुलिस, नैनीताल थाना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई। स्थानीय लोगों की मदद से कार में फंसे तीनों घायलों को निकालकर 108 एंबुलेंस से सीएचसी भवाली भेजा गया।
सीओ विभा दीक्षित ने बताया कि चिकित्सकों ने अजय श्रीवास्तव को मृत घोषित कर दिया जबकि ओमप्रकाश और शिवा सक्सेना को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।