
रुद्रपुर की पॉश कालोनी आवास विकास, डॉक्टर कॉलोनी और सबसे बड़ी मलिन बस्ती ट्रांजिट कैंप में नौ घंटे बिजली गुल रही। सुबह 10 बजे से बिजली गुल हो गई। सुबह से बिजली नहीं होने के चलते कई लोगों के शाम तक इंवर्टर भी डिस्चार्ज हो गए। करीब नौ हजार उपभोक्ताओं को दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं।
प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष संजय जुनेजा ने कहा कि ऊर्जा निगम की ओर से मैंटेनेंस का हवाला देकर सुबह 10 से शाम पांच बजे तक बिजली गुल रहने की व्हाट्सएप ग्रुप में बात कही गई थी लेकिन डेढ़ घंटे बाद भी बिजली नहीं होने से आवास विकास में लोगों के घरों के इंवर्टर बंद हो गए हैं। उन्होंने कहा कि निगम के अधिकारियों का यही रवैय्या रहा तो व्यापारी निगम कार्यालय में जाकर धरना प्रदर्शन करेंगे। इधर, एसडीओ अंशुल मदान ने बताया कि उपकेंद्र की मैंटेनेंस के चलते बिजली काटी गई है। तकनीकी दिक्कत होने के चलते थोड़ा विलंब हो गया था।