
डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस 23 जून को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जम्मू आएंगे और विशाल रैली को संबोधित करेंगे। इस दौरान गृह मंत्री मोदी सरकार की नौ साल की उपलब्धियों को लोगों तक पहुंचाने के अभियान को तेजी देंगे। साथ ही अनुच्छेद 370 और 35ए को हटाने से जम्मू कश्मीर में आए विकास, शांति और बदलाव के दौर का जिक्र करने के साथ जम्मू में पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेंगे। पूरी उम्मीद है कि गृह मंत्री पहली जुलाई से शुरू हो रही श्री अमरनाथ यात्रा को कामयाब बनाने के लिए की जा रही तैयारियों का जायजा लेंगे व जरूरी दिशा निर्देश देंगे।
गृह मंत्री जम्मू के मजीन में हाल ही में निर्मित तिरुपति बालाजी के मंदिर में माथा टेकने भी जा सकते हैं। आठ जून को अमित शाह को मंदिर का वर्चुअल उदघाटन करना था, लेकिन व्यस्तता के चलते वह ऐसा नहीं कर पाए थे। उस समय शाह ने अपने संदेश में कहा था कि वह जल्द जम्मू आएंगे और अपने दौरे की शुरुआत वह मंदिर में माथा टेककर करेंगे।
जम्मू कश्मीर में इस समय महासंपर्क अभियान के तहत सभी जिलों में प्रदेश भाजपा की ओर से कार्यक्रम किए जा रहे हैं। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी व अजट भट्ट भी प्रदेश के कई दौरे कर चुके हैं। इस बीच, जम्मू आ रहे शाह के जम्मू दौरे और रैली को कामयाब बनाने के लिए भाजपा नेता जुट गए हैं। यह रैली जम्मू शहर के भगवती नगर क्षेत्र में होगी। मंगलवार दोपहर को जम्मू के त्रिकुटानगर स्थित पार्टी मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना की अध्यक्षता में हुई बैठक में गृह मंत्री की रैली की तैयारियों पर चर्चा की गई।
इस दौरान रैना ने जोर दिया कि पार्टी नेता इस रैली में कार्यकर्ताओं के साथ प्रदेश के सभी हिस्सों से लोगों को लाने के लिए तैयारियां तेज करें। इस दौरान संगठन महामंत्री अशोक कौल ने कहा कि रैली को कामयाब बनाने के लिए पार्टी के सभी नेता व कार्यकर्ता आपस में समन्वय बनाकर काम करें।