
चक्रवात तूफान गुरुवार देर रात तक सौराष्ट्र और कच्छ के तट से टकराएगा, लेकिन देशभर में इसका असर दिखना शुरू हो गया है। कई राज्यों में बीते दो दिनों के भीतर गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। मौसम विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी सहित कई राज्यों में बारिश की चेतावनी जारी की है।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, देश के पश्चिमी-दक्षिणी राज्यों में 15 और 16 जून को बारिश होने की संभावना है। आईएमडी ने दिल्ली में 15 और 16 जून को गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई है। उन्होंने बताया कि 17 जून को भी दिल्ली के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है।
इधर, मौसम विभाग ने राजस्थान में बारिश की संभावना जताई है। इसके साथ ही केरल, अरुणाचल प्रदेश मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में गुरुवार और शुक्रवार को बारिश होने का अनुमान है।
मौसम विभाग ने बताया कि बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश और ओडिशा में एक सप्ताह तक तापमान में कमी होने की संभावना नहीं है। यानी कि इन राज्यों में गर्मी का सिलसिला जारी रहेगा। इस दौरान, बिपरजॉय की वजह से कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। इसके साथ ही दिन के दौरान गर्म हवाएं चल सकती है।