
नगर के बाईपास से सुनैहरा जाने वाली सड़क पर डंपर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाइक पर सवार बंगाली काॅलोनी निवासी युवक की मौत हो गई। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने डंपर के मालिक, चालक और हेल्पर की को पीट दिया। डंपर और डंपर स्वामी की कार में तोड़फोड़ कर ग्रामीण मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर बैठ गए। लगभग एक घंटे तक चले बवाल के बाद मुआवजे की राशि तय होने पर ग्रामीणों ने शव उठाने दिया।
सुभाषनगर की बंगाली काॅलोनी में किराए के मकान में रहने वाले दुलाल का पुत्र सुरेश गोयला (22) टाइल मिस्त्री के साथ मजदूरी करता है। जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर सुरेश बाइक से खाना खाने घर जा रहा था। श्मशान घाट के पास वह एक डंपर की चपेट में आ गया। दुर्घटना के बाद चालक ने डंपर समेत मौके से भागने का प्रयास किया तो कुछ दूरी पर ग्रामीणों ने उसे रोक लिया। गुस्साएं ग्रामीणों ने डंपर में तोड़फोड़ की। इसके बाद चालक रंजीत और सहायक हरपाल को पीटना शुरू कर दिया।
इस बीच डंपर स्वामी बेदी मुहल्ला निवासी राजू बेदी भी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचा। ग्रामीणों ने उनके साथ मारपीट कर दी। मारपीट से राजू को गंभीर चोटें आई हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह तीनों को बचाकर सीएचसी पहुंचाया, चिकित्सकों ने गंभीर रूप से धायल राजू बेदी को हायर सेंटर रेफर कर दिया है।