
हिंसाग्रस्त मणिपुर के थौबल जिले में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन यूनाइटेड नेशनल लिबरेशन फ्रंट (यूएनएलएफ) के चार संदिग्ध सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से 51 मिलीमीटर की मोर्टार और बम बरामद किया गया।
सेना ने ट्वीट कर बताया- ‘खुफिया सुचनाओं के आधार पर 19 जून की रात को लिलोंग पुलिस स्टेशन पर एक मोबाइल वाहन चेक पोस्ट स्थापित किया गया। दो अलग-अलग वाहनों में चार संदिग्ध कैडरों को एक 51 मिमी मोर्टार के साथ पकड़ा।’
चारों को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। मणिपुर में यूएनएलएफ सबसे पुराना विद्रोह समूह है।
एक महीने पहले राज्य में कुकी और मैतेई समुदाय के बीच हुई हिंसा में अबतक 100 से भी ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। यह हिंसा तीन मार्च को मैतेई समुदाय के अनुसूचित जनजाति में शामिल होने की मांग के खिलाफ निकाले गए आदिवासी एकता मार्च के दौरान शुरू हुई थी।