
सरकारी कबाड़खाने और दिल्ली पुलिस के थाने डेंगू वाले एडीज मच्छरों की ब्रीडिंग के हॉटस्पॉट और एमसीडी के लिए मुसीबत बने हुए हैं। ऊंची-ऊंची चारदीवारी के दूसरी तरफ गुप्त रूप से बनाए गए कबाड़खानों में खुले आसमान के नीचे सालों से कबाड़ जमा है। बारिश होने पर इस कबाड़खाने में पानी जमा हो रहा है और मच्छरों की ब्रीडिंग हो रही है। यहां एमसीडी के डीबीसी कर्मचारियों को फॉगिंग करने के लिए एंट्री भी नहीं मिलती। आसपास रहने वाले लोग इसका खामियाजा भुगत रहे हैं।
मौजूदा समय रुक-रुक कर बारिश के कारण मौसम एडीज मच्छरों की ब्रीडिंग के लिए अनुकूल है। ऐसे में जन स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ी हुई है। क्योंकि इससे डेंगू के केस बढ़ने शुरू हो सकते हैं। दिल्ली में केंद्र सरकार व राज्य सरकार दोनों के ऐसे तमाम कार्यालय हैं, जिनके परिसर में खुले आसमान के नीचे सालों से कबाड़ का पहाड़ जमा करके रखा गया है। एमसीडी के वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक, कई बार नोटिस भेजने के बावजूद इन कार्यालयों से कोई जवाब भी नहीं मिलता। यहां वे चाहकर भी कोई कार्रवाई नहीं कर पा रहे हैं।
लोधी रोड सीजीओ कॉम्पलेक्स में इलेक्ट्रॉनिक निकेतन परिसर, सराय काले खां में खड़ीं कबाड़ हो चुकीं क्लस्टर बसें, दिल्ली सचिवालय में महिला कल्याण विकास विभाग, एनबीसी के निर्माण स्थल और दिल्ली पुलिस के 80 फीसदी थानों में दुर्घटना ग्रस्त वाहनों के कबाड़खाने एमसीडी के लिए मुसीबत बने हैं। करीब 2000 निर्माण साइटें, जहां बार-बार निगम की कार्रवाई करने के बावजूद मच्छरों को पनपने का माहौल मिल रहा है।