
पार्सल के नाम पर ठगी करने वाले नाइजीरिया मूल के लोगों पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई हुई है। एसटीएफ ने दिल्ली से नाइजीरिया मूल के एक युवक को गिरफ्तार कर ठगों के गिरोह का भंडाफोड़ किया है। जबकि, उसके साथ रहने वाले सात लोगों को नोटिस दिए गए हैं। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। वहीं, गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है।
एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया, पिछले दिनों रेशमा दीवान नाम की महिला ने साइबर थाना पुलिस को शिकायत की थी। उन्हें एक अज्ञात नंबर से कॉल आया था। कॉल करने वाले ने खुद को ब्रिटेन का नागरिक बताया और महिला से दोस्ती कर ली। इस बीच उसने महिला को झांसा दिया कि वह उनके लिए पार्सल भेज रहा है। इसमें 40 हजार पाउंड हैं। एक दो दिन बाद उसने कहा कि यह पार्सल दिल्ली एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने रोक लिया है।
अब उससे पार्सल छाेड़ने के नाम पर रिश्वत मांगी जा रही है। इसके लिए उसने अपने किसी अन्य साथी से महिला की बात कराई। उसने खुद को दिल्ली एयरपोर्ट का कस्टम अधिकारी बताया। महिला को विश्वास हुआ तो उन्होंने 50 हजार रुपये रिश्वत के रूप में आरोपियों के बताए एक भारतीय बैंक खाते में जमा कर दिए।
आरोपियों से 21 मोबाइल फोन और पांच लैपटॉप बरामद हुए हैं। इनके आपराधिक इतिहास के बारे में पता किया गया है। इन्होंने झारखंड, बिहार, महाराष्ट्र, गुजरात और उत्तर प्रदेश के कई लोगों को ठगा है। इनके मोबाइल नंबरों की जांच कराने पर इनके खिलाफ सैकड़ों शिकायतें इन राज्यों में मिली हैं। एसटीएफ अब इन राज्यों को भी सूचित कर रही है। इनके अन्य साथियों की गिरफ्तारी के प्रयास भी किए जा रहे हैं।