
चारधाम यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों के पंंजीकरण का आंकड़ा 49 लाख के करीब पहुंच गया है। इसमें अब तक 30 लाख से अधिक यात्री दर्शन कर चुके हैं। सरकार को उम्मीद है इस बार यात्रा नया रिकार्ड बनाएगी। गढ़वाल मंडल विकास निगम (जीएमवीएन) के गेस्ट हाउसों में 20 करोड़ लोगों की बुकिंग हो चुकी है।
केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह में सोने की परत चढ़ाने पर अफवाह फैलाने, शिवलिंग पर नोट बरसाने का मामला हो या घोड़े-खच्चरों के साथ अमानवीय व्यवहार के मामले में दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
महाराज ने कहा, इस समय चारधाम यात्रा निर्बाध गति से चल रही है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु तीर्थस्थलों के दर्शनों के लिए उत्तराखंड आ रहे हैं। ऐसे में अनावश्यक मामलों को तूल देकर जो भी यात्रा को बाधित करने का प्रयास करेगा, उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
18 फरवरी से चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण शुरू किया गया। बताया, अब तक 48,79,698 यात्री पंजीकरण कर चुके हैं। इसमें केदारनाथ के लिए 15,89,893, बदरीनाथ के लिए 14,70,290, गंगोत्री के लिए 8,58,275, यमुनोत्री के लिए 7,93,246 और हेमकुंड के लिए 1,67,994 ने पंजीकरण कराया है।