
दानपुर साप्ताहिक बाजार से घर लौट रहे नगरपालिका के पूर्व सभासद की सड़क हादसे में मौत हो गई। घटना में गंभीर रूप से घायल उनके बेटे का रुद्रपुर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
वार्ड नंबर तीन सिनेमा रोड निवासी पूर्व सभासद राकेश चंद्रा (50) साप्ताहिक बाजार में परमल, सेम, नमकीन और चने आदि की दुकान लगाते थे। रविवार को राकेश चंद्रा अपने बेटे राहुल (18) के साथ टाटा ऐस वाहन से दानपुर स्थित साप्ताहिक बाजार में दुकान लगाने गए थे। देर रात दानपुर से घर लौटते समय उनका वाहन महतोष के पास एनएच 74 पर खराब होने पर खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली के पीछे से टकरा गया। हादसे में राकेश बुरी तरह घायल हो गए। राहुल को भी गंभीर चोटें आईं। लोगों ने 108 एंबुलेंस और पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही पुलिस का 112 वाहन मौके पर पहुंचा। घायलों को रुद्रपुर के जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां पहुंचने तक राकेश की मौत हो गई। वह अपने पीछे पत्नी सावित्री देवी के अलावा दो पुत्र और चार पुत्रियों के भरे पूरे परिवार को रोता बिलखता छोड़ गए हैं।