PM Modi Varanasi Visit: 12120 करोड़ से चमकेगी काशी, पीएम आज इन 29 परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

धानमंत्री दो दिवसीय यात्रा पर आज काशी आएंगे। पहले दिन शाम करीब साढ़े चार बजे रिंग रोड स्थित आदिलपुर गांव में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद सड़क मार्ग से बरेका गेस्ट हाउस आएंगे, जहां शाम सात बजे भाजपा के निर्वाचित 63 पार्षद समेत 120 से अधिक पदाधिकारियों के साथ टिफिन बैठक कर लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटने के लिए जोश भरेंगे। रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन आठ जुलाई को सुबह लगभग आठ बजे लाल बहादुर शास्त्री हवाईअड्डा के लिए प्रस्थान करेंगे। एयरपोर्ट पर सभी चुनिंदा लोगों से मिलने के बाद लगभग नौ बजे के करीब दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व जनपद के प्रभारी व पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने गुरुवार को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल का मुआयना व अब तक की तैयारियों की समीक्षा की।

प्रधानमंत्री जनता को संबोधित करने से पहले जनसभा स्थल पर आवास, पीएम स्वनिधि के चुनिंदा तीस लाभार्थियों से संवाद भी करेंगे। मंच पर नौ लाभार्थियों को योजना से लाभान्वित करेंगे और प्रधानमंत्री आवास के पांच लाख लाभार्थियों को सांकेतिक रूप से चाबी सौंपेंगे। पीएम स्वनिधि योजना के 1.25 लाख पात्र लाभार्थियों को ऋण वितरण व पीवीसी आयुष्मान कार्ड लांच करते हुए 2.88 करोड़ लोगों के बीच कार्ड वितरण के कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे।

प्रशासन के ओर से अधिसूचित नहीं है फिर भी श्रीकाशी विश्वनाथ धाम सहित कई अन्य स्थानों पर पीएम के आगमन को लेकर तैयारी की गई है। प्रधानमंत्री काशी के प्रबुद्धजनों से भी मुलाकात करेंगे। वह पूर्वांचल को 12110.24 करोड़ की सौगात देंगे। इसमें 10720.58 करोड़ की लागत से पूर्ण हो चुकी 19 परियोजनाओं का लोकार्पण व 1389.66 करोड़ की लागत की दस परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home1/theindi2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471