
एक व्यक्ति ने गुरुग्राम निवासी चार लोगों पर फैक्टरी बेचने के नाम पर एक करोड़ 28 लाख की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर चार लोगों पर केस दर्ज कर लिया है।
ग्राम सरवरखेड़ा थाना कुंडा निवासी शशांक अग्रवाल ने तहरीर में कहा कि गुरुग्राम निवासी संजय केसरी ने कहा कि उनकी महुआखेड़ागंज में सेंडी मशीनरी एंड टूल्स फैक्टरी जो कि वर्तमान में बंद है। जिसे वह बेचना चाहते हैं। इसकी कीमत एक करोड़ 55 लाख रुपये तय की। सौदा तय करने में संजय, डायरेक्टर सृष्टि, आर्यन, एडविक शामिल थे। उसने चेक के माध्यम से तय रकम का पूरा भुगतान कर दिया। बाद में पता चला कि उक्त फैक्टरी पर एक करोड़ 28 लाख 12 हजार 700 रुपये का ऋण बाकी है। उसने जब संजय केसरी से कहा तो सभी ने उसे धमकाया। पुलिस ने चारों पर केस दर्ज कर लिया है।