
कावड़ यात्रा के दौरान हाईवे पर कांवड़ियों की भीड़ बढ़ने से प्रशासन ने रोडवेज बसों का रूट डायवर्ट कर दिया है। दिल्ली जाने वाली बसों को वाया देहरादून, करनाल होकर दिल्ली भेजा जा रहा है। इससे बसों के समय और किराये में भी वृद्धि हुई है।
पंचक समाप्त होने के बाद हाईवे पर कांवड़ियों की भीड़ उमड़ रही है। हाईवे पर कावड़ियों के वाहनों का जमावड़ा होने के कारण रोडवेज मुख्यालय की ओर से ऋषिकेश से दिल्ली जाने वाली बसों को वाया देहरादून, सहारनपुर, पानीपत, करनाल होते हुए दिल्ली भेजा जा रहा है। वहीं, दिल्ली से आने वाली बसें भी इसी रूट से ऋषिकेश पहुंच रही हैं। इससे यात्रियों को करीब 75 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है।
बसों को डाइवर्ट करने के कारण किराये में भी वृद्धि की गई है। ऋषिकेश से दिल्ली जाने वाली साधारण बसों का अन्य दिनों में किराया 420 रुपये था, जो अब बढ़कर 535 रुपये हो गया है। ऋषिकेश से बसों को वाया करनाल भेजने में समय भी दो से तीन घंटे ज्यादा लग रहा है। अन्य दिनों में ऋषिकेश से दिल्ली का सफर करीब 5 घंटे में हो जाता था। अब 7 से 8 घंटे लग रहे हैं।