
पतंजलि वेलनेस फेज टू में इलाज के नाम पर एक डॉक्टर से 97500 रुपये की ठगी हो गई। डॉक्टर की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जौलीग्रांट अस्पताल के डाॅ. डीएन अवस्थी ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उन्होंने बीते सोमवार को पतंजलि वेलनेस फेज 2 में इलाज के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के लिए पेटीएम से एक व्यक्ति को 45500 रुपये भेजे। रुपये उनके बैंक खाते से कट गए और संजीत कुमार नाम से व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर हो गए। संजीत कुमार ने खुद को पतंजलि का मैनेजर बताते हुए कहा कि वो ही लेन-देन करते हैं।
डॉ. अवस्थी के मुताबिक आरोपी ने फिर उसे फोन किया और कहा कि सात दिन का रजिस्ट्रेशन नहीं हो रहा है। आठ दिन के रजिस्ट्रेशन के लिए 52,000 रुपये मांगे। डॉ. अवस्थी ने बताया कि उन्होंने ऑनलाइन रुपये भेज दिए। आरोपी ने भरोसा दिलाया कि एक दिन बाद 52,000 रुपये रिफंड हो जाएंगे। डा. अवस्थी ने बताया कि आरोपी ने सिक्योरिटी के नाम पर 1,25,000 रुपये की और मांग की। तब उन्हें आरोपी पर शक हुआ। इसके बाद से आरोपी का फोन बंद है। चौकी इंचार्ज सुमित चौधरी ने कहा कि मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।