
पटियाला जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों का मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हरियाणा हमेशा पंजाब से पानी की मांग करता रहा है। मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा हुआ है। राजस्थान भी पंजाब के पानी में हिस्सा मांगता है। हिमाचल प्रदेश पंजाब में पहुंच रहे पानी पर रॉयल्टी मांग रहा है। उन्होंने कहा ‘हिस्सा मांगने को सभी हैं लेकिन डूबने के लिए अकेला पंजाब।’
पंजाब भी अब अतिरिक्त पानी अपने पास रखने को तैयार नहीं है। अतिरिक्त पानी का पंजाब की तरफ बहाव है, जिससे पंजाब का बड़ा नुकसान हो रहा है। हैरानी की बात है कि अब यही राज्य पंजाब से अपने हिस्से का पानी लेने पर पूरी तरह चुप हैं और फालतू पानी हमारी तरफ भेज रहे हैं।
हिमाचल में हिम्मत है तो अपना पानी रोक ले। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह राज्य में हर पल स्थिति पर नजर रख रहे हैं और प्रभावित इलाकों में तैनात अधिकारियों से जानकारी भी हासिल कर रहे हैं। मान राज्य के बुरी तरह प्रभावित इलाकों में बचाव और राहत कामों को पूरा करने को पहल दी जा रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब में बारिश कम हुई है लेकिन पहाड़ों से बहुत सारा पानी नीचे आया है। मान ने कहा कि पंजाबियों को हर कठिनाई में चढ़दी-कला में रहने की बख्शीश हासिल है, इसी कारण वे सदियों से कायम हैं। इस मुश्किल घड़ी में पंजाबियों ने एक-दूसरे की मदद करके भाईचारे और सद्भावना की मिसाल प्रकट की है।