
कश्मीर में हालात अब लगभग सामान्य हैं और देश-विदेश से श्री अमरनाथ यात्रा पर आने वाले श्रद्धालु बेखौफ होकर पवित्र गुफा के दर्शन के लिए आ-जा रहे हैं। यह कश्मीर में शांत और विश्वासपूर्ण माहौल का ही नतीजा है कि बड़ी संख्या में श्रद्धालु जम्मू से कड़े सुरक्षा घेरे में जत्थे में शामिल हुए बिना सीधे ही कश्मीर के बालटाल व पहलगाम पहुंचकर यात्रा कर रहे हैं।
यह आंकड़ों से पुष्ट होता है। एक जुलाई से शुरू हुई यात्रा में शुक्रवार तक जम्मू से जत्थे के साथ निकले श्रद्धालुओं की संख्या 72,789 है जबकि एक लाख 87 हजार से ज्यादा (1,87,114) श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। यानि एक लाख से अधिक (1,14,325) यात्री बिना किसी डर के सीधे यात्रा पर निकले हैं। हालांकि जत्थे के बिना भी जम्मू-श्रीनगर हाईवे सहित यात्रा मार्ग पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त हैं।