
कोतवाली ऋषिकेश पुलिस ने ऋषिकेश में चेन लूट करने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से लूटी गई चेन और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की गई है। यह बाइक आरोपियों ने दिल्ली से चोरी की थी।
कोतवाली प्रभारी खुशीराम पांडे ने बताया कि बीती 13 जुलाई को गुमानीवाला निवासी रमेश ने एक लिखित तहरीर दर्ज कराते हुए बताया कि 13 जुलाई को वह अपनी पत्नी के साथ हाट बाजार श्यामपुर गए थे। इस दौरान बाइक सवार दो युवकों ने उनकी पत्नी के गले से सोने की चेन झपट ली और वहां से फरार हो गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। जांच के आधार पर पुलिस ने शुक्रवार को भट्टोवाला तिराहा के पास से दो युवकों को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से लूटी गई चेन भी बरामद की गई। आरोपियों की पहचान विशाल व सागर निवासी मंगोलपुरी, दिल्ली के रूप में हुई है।