साप्ताहिक बंदी के दिन छुट्टी मनाने काशीपुर आए हल्द्वानी के बनभूलपुरा निवासी चार युवक महादेव नहर में नहाने लगे। इस बीच एक युवक नहर के तेज बहाव में बह गया। पुलिस, प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम ने पांच किलोमीटर दूर तक युवक की तलाश में अभियान चलाया, लेकिन उसका पता नहीं चला। रात होने पर अभियान रोक दिया गया।
शनिवार को हल्द्वानी बाजार बंद रहता है। बनभूलपुरा के चार दोस्त मोहम्मद कामिल (20) पुत्र मोबीन, मोहम्मद तारिम, सगीर खान और फैजान ने कहीं घूमने का निर्णय लिया। चारों युवक कार से काशीपुर आ गए। तारिम ने बताया कि महादेव नहर पानी से लबालब बह रही थी। नहर किनारे कई बच्चे और किशोर नहा रहे थे। उन्होंने भी नहाने का निर्णय लिया। सभी नहाने की तैयारी कर ही रहे थे तभी मोहम्मद कामिल नहर में कूद गया। थोड़ी देर नहाता दिखा, लेकिन अचानक वह तेज बहाव में बहने लगा। उन्होंने उसे बचाने का प्रयास किया। शोर-शराब होने पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। पानी का बहाव इतना तेज था वह चंद मिनटों में ही आंखों से ओझल हो गया। युवकों ने बताया कि सभी हल्द्वानी में छोटी-बड़ी दुकानों में काम करते हैं। घूमने के लिए केवल शनिवार का दिन मिलता है, इसलिए आज सभी यहां आ गए थे।