
अमेरिका के राज्य नार्थ डकोटा में गोलीबारी के दौरान तीन पुलिस अधिकारियों को मौत हो गई। यह घटना शुक्रवार को फार्गो शहर में हुई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि उन्होंने 40 से अधिक गोलियों की आवाज सुनीं। आस-पास की सड़कों की घेराबंदी कर दी गई है।
वहीं, फार्गो पुलिस ने कहा है कि जनता के लिए कोई खतरा नहीं है। रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना शुक्रवार को फार्गो शहर में हुई।
प्रत्यक्षदर्शियों ने वैली न्यूज लाइव को बताया कि 9वीं एवेन्यू साउथ के पास 25वीं स्ट्रीट साउथ पर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि उन्होंने 40 से अधिक गोलियों की आवाज सुनीं थी।
वहीं, पुलिस ने 25वीं स्ट्रीट और 9वीं एवेन्यू साउथ के क्षेत्र में जवाबी कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस ने आस-पास की सड़कों की घेराबंदी की। पुलिस ने बताया कि गोलीबारी के दौरान पुलिस पर गोली चलाने वाले संदिग्ध व्यक्ति की भी मौत हो गई।
पुलिस ने संदिग्ध की नहीं की पहचान
हालांकि, पुलिस ने गोलीबारी के संभावित मकसद या परिस्थितियों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है। साथ ही पुलिस ने मारे गए अधिकारी और संदिग्ध की पहचान भी नहीं बताई है। फार्गो पुलिस विभाग ने कहा कि इस मामले को लेकर जांच जारी है।