
रानीपोखरी और जौलीग्रांट के स्थानीय निवासी बिजली की कटौती से परेशान हैं। स्थानीय निवासियों ने विद्युत कटौती बंद करने की मांग की है।
रानीपोखरी के ग्राम प्रधान सुधीर रतूड़ी ने कहा कि इन दिनों उमस से लोगों को बुरा हाल है। ऊर्जा निगम रात और दिन में कई बार बिजली की कटौती कर रहा है। जिससे पेयजल का संकट भी झेलना पड़ रहा है।
अमित मनवाल ने कहा कि हिमालयन चौक से जौलीग्रांट वाले हिस्से की तरफ अधिक बिजली की कटौती की जा रही है। जिससे स्थानीय लोग और दुकानदार परेशान हैं।ऊर्जा निगम के एसडीओ मदन मोहन बहुगुणा ने बताया कि रात में रोस्टिंग और दिन में कनेक्शनों और लाइनों की मरम्मत के कारण कुछ समय के लिए कटौती की जा रही है।