
मंडलायुक्त दीपक रावत ने कहा कि आयुष्मान योजना के तहत कोई अस्पताल गड़बड़ी न कर पाए। इसलिए सूचीबद्ध अस्पतालों में अलग से पटल खोला जाए और आयुष्मान में आच्छादित बीमारियों की सूची सार्वजनिक रूप से चस्पा की जाए।
मंडलायुक्त ने मंगलवार को विकास भवन सभागार में कई जिलों के सीडीओ के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने निर्देश दिए कि मनरेगा में कामगारों को अधिकतम काम मिले और सामग्री मद से ज्यादा ध्यान श्रमिक कार्य पर दिया जाए। उन्होंने मंडल में बगीचों के लगातार कम होने पर चिंता जताई। उद्यानीकरण के क्षेत्र में विशेष ध्यान देने और किसानों को उद्यान लगाने के लिए प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए।