
ऋषिकेश से सिलोगी-कोटद्वार मार्ग पर टैक्सियों का संचालन बस ऑपरेटरों पर भारी पड़ रहा है। सवारियां नहीं मिलने से चार महीने से सिलोगी-कोटद्वार मोटर मार्ग पर बस सेवा बंद है। इस रूट पर अलग-अलग गांवों तक टैक्सियों का संचालन होता है। टैक्सी आमतौर पर बसों की तुलना में सवारियों को जल्दी उनके गंतव्य स्थल तक छोड़ देती है, जिससे सवारियां बसों के बजाए टैक्सी से सफर करना ज्यादा पसंद करते हैं।
इस मार्ग पर पूर्व में सुबह आठ बजे, 11 और एक बजे बसों का संचालन होता था। आठ बजे वाली बस सिलोगी (डाक) कोटद्वार तक जाती थी। 11 बजे वाली बस भी कोटद्वार तक जाती थी। जबकि एक बजे वाली बस देवीखेत तक जाती थी, जो अगले दिन वापस ऋषिकेश पहुंचती थी। लेकिन अप्रैल में चारधाम यात्रा शुरु होते ही ऋषिकेश से सिलोगी होकर कोटद्वार तक जानी बसों का संचालन बंद हो गया। चार माह बीतने के बाद भी बस ऑपरेटर कंपनी जीएमओयू लिमिटेड इस मार्ग पर बसों का संचालन नहीं कर पा रही है।
ऋषिकेश आईएसबीटी स्थित जीएमओयू के बुकिंग काउंटर पर तैनात कर्मचारियों की मानें तो इस मार्ग पर टैक्सियों का संचालन गांव-गांव तक होने के कारण लोग बस में नहीं बैठते हैं। इससे बसों में पूरी सवारी नहीं होती पाती है। पूर्व में कई बार चार-चार यात्रियों को लेकर बस 100 किलोमीटर के रूट पर गई और आई। डीजल का खर्च तक नहीं निकलने से बस ऑपरेटरों ने इस मार्ग पर बसों का संचालन करने से हाथ खड़े कर दिए।