
भगवानपुर स्थित दवा कंपनी के प्लांट में मशीन, फर्नीचर आदि लगाने के नाम पर दंपति और रिश्तेदार ने कंपनी मालिक से सात करोड़ रुपये की रकम हड़प ली। बिहार के पटना के रहने वाले कंपनी मालिक की तहरीर पर ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। तीनों आरोपियों ने अपने फोन बंद कर दिए हैं। आरोपियों के गिरफ्तार से बचने के लिए भूमिगत होने की बात सामने आ रही है।
बिहार के पटना के थाना बहादुरपुर के राजेंद्रनगर निवासी सुनील प्रसाद ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि भगवानपुर औद्योगिक क्षेत्र में उनकी एगनाइज लाइफ साइस प्राइवेट लिमिटेड के नाम से दवा कंपनी है। बताया कि नवंबर 2021 में प्लांट में मशीनें, माॅड्यूलर पैनल, एसएस पाइप, एसएस फर्नीचर, एचवीएसी सिस्टम के साथ इंस्टॉलेशन कार्य के लिए उनका संपर्क सिडकुल स्थित क्रस एयर एंड कंपनी के आर्यनगर निवासी प्रोपराइटर रामकिशोर मिश्रा, उनकी पत्नी मयंका मिश्रा व साले आनंद शर्मा से हुआ था।
सुनील प्रसाद ने आरोप लगाया कि रामकिशोर मिश्रा ने षड्यंत्र के तहत अपने साले आनंद शर्मा को गोपनीय जानकारी हासिल करने के लिए उनकी कंपनी में नौकरी पर लगवा दिया। बताया कि सच्चाई सामने आने पर उन्होंने आनंद शर्मा को नौकरी से हटा दिया। आरोप लगाया कि उन्होंने दंपति को अलग-अलग तिथियों में सात करोड़ रुपये दिए, लेकिन उनके प्लांट में कोई काम नहीं किया गया।
कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बताया कि आरोपी कंपनी मालिक का आर्यनगर के पास जिम भी है। बताया कि पुलिस जिम में गई थी, लेकिन आरोपी नहीं मिला। उन्होंने बताया कि आरोपी दंपति और रिश्तेदार के फोन स्विच ऑफ हैं। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि आरोपियों की तलाश में उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।