
हर्रावाला में बंद घर में सेंधमारी कर लाखों की ज्वेलरी और नकदी चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन लोगों को पकड़ा है। पुलिस ने आरोपियों से चोरी का सामान भी बरामद कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों में दो ने घटना को अंजाम दिया, जबकि तीसरा ज्वेलर्स है। उसने चोरी की ज्वेलरी खरीदी थी।
कोतवाली परिसर में रविवार एसपी देहात कमलेश उपाध्याय ने बताया कि डोईवाला कोतवाली क्षेत्र के दून एन्क्लेव केशव विहार हर्रावाला निवासी अंशुल मिश्रा ने बंद घर से चोरी होने का मुकदमा दर्ज कराया था। अंशुल ने बताया था कि अज्ञात चोरों ने आलमारी का लॉक तोड़कर ज्वेलरी और नकदी उड़ा ली थी। कोतवाली पुलिस ने चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी मुकर्रम निवासी रामपुर हसन कालोनी थाना गंगनहर रुड़की हरिद्वार, शमीम निवासी रामपुर कब्रिस्तान पेट्रोल पंप के सामने थाना गंगनहर रुड़की हरिद्वार को गिरफ्तार किया है।