
दादरी पुलिस और गौतम बुद्ध नगर नारकोटिक्स सेल की टीम ने एक कंटेनर ट्रक को जब्त कर उससे 370 किलोग्राम गांजा बरामद किया और मौके पर पकड़े गए दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
गौरतलब है कि जब्त गांजे की कीमत लगभग 40-45 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है। ग्रेटर नोएडा के एडीसीपी अशोक कुमार ने बातचीत के दौरान बताया कि आरोपियों पर अब कड़ी जांच की जा रही है साथ ही इनके लिंक कहा-कहा तक फैले है इस बारे में भी पता लगाया जा रहा है।