
उत्तराखंड में मौसम विभाग ने 7 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि प्रदेश के पर्वतीय जिलों में भारी बारिश होगी इसके लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है जिसमें देहरादून, पौड़ी, टिहरी, चंपावत नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिला शामिल है, मौसम विभाग के अनुसार इन 7 जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान है इसके साथ ही अन्य जिलों में भी गर्जना और बिजली चमकने के साथ-साथ तेज बारिश हो सकती है,मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि प्रदेश में 10 अगस्त तक भारी बारिश का पूर्वानुमान है, ऐसे में पर्वतीय जिलों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है,
मौसम विभाग की चेतावनी के बाद आपदा प्रबंधन विभाग ने जिलों की सभी टीमों को अलर्ट मोड पर रख दिया है क्योंकि भारी बारिश की वजह से कई स्थानों पर लैंडस्लाइड होने की संभावना है, रविवार को भी कई स्थानों पर भारी बारिश ने तबाही मचाई थी चमोली के पीपलकोटी में पहाड़ी से भूस्खलन होने पर 12 परिवार खतरे की जद में आ गए, जो घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर चले गए हैं और तकरीबन 200 से ज्यादा नाली खेत तबाह हो गए।