
पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने पुडा की बठिंडा विकास अथॉरिटी में तैनात जूनियर इंजीनियर (जेई) गुरविंदर सिंह और उसके एक निजी सुरक्षा गार्ड गुरमीत सिंह को 10000 रुपये रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। वह प्लॉट की एनओसी जारी करने के बदले पैसे मांग रहा था।
दोनों के खिलाफ बठिंडा के विजिलेंस ब्यूरो दफ्तर में केस दर्ज किया गया है। आरोपियों के खिलाफ एडवोकेट गुरतेज सिंह गरेवाल निवासी मॉडल टाउन फेज-1 बठिंडा ने शिकायत दर्ज करवाई थी। विजिलेंस को दी शिकायत में पीड़ित ने बताया था कि वह हरचंद सिंह सूबेदार से मॉडल टाउन फेज-1 बठिंडा में स्थित मकान खरीदना चाहता था, जिसकी एनओसी उसके नाम पर जारी होनी थी। हरचंद सिंह ने इसके लिए 13 जुलाई 2023 को ऑनलाइन आवेदन कर दिया था।
9 अगस्त को आरोपी जेई के दफ्तर में एनओसी जारी करने संबंधी अनुरोध करने गया था और उक्त जेई ने उससे अपने निजी सुरक्षा गार्ड गुरमीत सिंह द्वारा 10,000 रुपये रिश्वत मांगी। जांच के बाद पता लगा कि आरोपी जेई का निजी सुरक्षा गार्ड पहले ही शिकायतकर्ता से 5000 रुपये ले चुका था। शेष 5000 रुपये की रिश्वत लेते हुए उसे मौके पर काबू कर लिया। विजिलेंस ने आरोपी के पास से पहली ली गई 5000 रुपये रिश्वत की राशि भी बरामद कर ली है।