
रूस ने मंगलवार को पोलैंड की सीमा के पास पश्चिमी यूक्रेन के लुत्स्क क्षेत्र व वोलीन पर जोरदार हवाई हमले किए हैं। हमले में लुत्स्क स्थित स्वीडिश एसकेएफ फैक्ट्री के तीन कर्मचारियों की मौत हो गई और दर्जनभर से अधिक लोग घायल हुए हैं। स्थानीय मीडिया ने इसे पिछले साल फरवरी में युद्ध शुरू होने के बाद से लुत्स्क क्षेत्र में हुआ सबसे बड़ा हवाई हमला बताया है।
लुत्स्क और वोलीन पोलैंड सीमा के पास हैं लेकिन फ्रंट लाइन से सैकड़ो किमी दूर है। लेकिन ये नियमित रूप से रूसी हमलों के लक्ष्य हैं, क्योंकि रूस पश्चिमी देशों के हथियारों के लिए आपूर्ति मार्गों को बाधित करने की कोशिश करता रहता है।
मंगलवार तड़के मिसाइल का मलबा एक तीन मंजिला इमारत पर गिरने से उसमें आग लग गई। इसी तरह शहर के बाहर स्टावचानी और सुखोवोल्या गांव में 10 अन्य इमारतें भी क्षतिग्रस्त हुई हैं।