
सूक्ष्म जमा योजना के नाम पर एक व्यक्ति से लाखों की धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस को सौंपी तहरीर में रंजीत सागर निवासी अंबेडकर नगर बरेली रोड ने कहा कि उसने सहकारिता विभाग उत्तराखंड में पंजीकृत देवभूमि बहुद्देश्यीय स्वयंसेवक सहकारिता के कपिल कांप्लेक्स स्थित प्रधान कार्यालय में सूक्ष्म जमा योजना के तहत एजेंट गजेंद्र नेगी व उसकी पत्नी के माध्यम से खाते खुलवाए। इनमें उसने 1.24 लाख की रकम जमा कराई। जब इस रकम की परिपक्वता राशि की अवधि पूरी हुई तो वह दफ्तर पहुंचा। इस बीच वहां मौजूद हेम पंत ने बताया कि इस संस्था ने काम बंद कर दिया है। इस पर उसे धोखाधड़ी का आभास हुआ। तहरीर पर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है।