
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने वैगनर समूह के प्रमुख येवगेनी प्रिगोझिन की विमान दुर्घटना में मौत पर दुख जताया है। उन्होंने वैगनर प्रमुख को प्रतिभाशाली व्यक्ति बताते हुए कहा कि येवगेनी प्रिगोझिन ने कुछ गलतियां कींं। राष्ट्रपति पुतिन ने अपने बयान में कहा कि प्रिगोझिन ने यूक्रेन युद्ध में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। समाचार एजेंसी एएनआई ने अल जजीरा के हवाले से यह जानकारी दी है।
टेलीविजन पर प्रसारित टिप्पणियों में राष्ट्रपति पुतिन ने दुर्घटना को एक त्रासदी बताते हुए घटना में मारे गए सभी पीड़ितों के परिवारों के प्रति गंभीर संवेदना व्यक्त की है। मालूम हो कि प्रिगोझिन के साथ-साथ जहाज पर सवार अन्य नौ लोगों की भी मौत हो गई है। उन्होंने कहा कि इस हादसे की जांच की जा रही है और जांच की रिपोर्ट आने में कुछ समय लगेगा।