
नैनीताल पुलिस के ऑफिशियल फेसबुक पेज पर नैनीताल को बम ब्लास्ट से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी को एसटीएफ देहरादून ने गिरफ्तार कर लिया है। नैनीताल पुलिस ने आरोपी को आंध्र प्रदेश से ट्रांजिट रिमांड पर नैनीताल लाकर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
17 जुलाई को नैनीताल पुलिस की ऑफिशियल फेसबुक आईडी के मैसेंजर पर नितिन शर्मा नामक यूजर ने नैनीताल में जगह-जगह बम ब्लास्ट कर शहर को उड़ाने की धमकी दी थी और इसकी जिम्मेदारी हिजबुल मुजाहिद्दीन की ओर से लेने के मैसेज किए थे। मामला राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा होने के कारण नैनीताल पुलिस की आईडी संचालित करने वाले कांस्टेबल अनिल राणा ने मामले की जानकारी विभाग के उच्चाधिकारियों को दी। जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने साइबर सेल हल्द्वानी को घटना के बारे में बताया और 23 जुलाई को तल्लीताल थाने में आईटी एक्ट की धारा 66 एफ के तहत नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया था। देहरादून स्थित स्पेशल टास्क फोर्स के एसएसपी आयुष अग्रवाल के निर्देश पर दो टीमों का गठन किया गया।
एक को दस्तावेज और अन्य तकनीकी विश्लेषण का दायित्व सौंपा गया था जबकि दूसरी टीम आरोपी की तलाश में जुट गई। तकनीकी विश्लेषण के दौरान आरोपी के आंध्र प्रदेश में होने के सुराग मिले। इसके बाद दून एसटीएफ ने आंध्र प्रदेश में डेरा डाला और लगभग 20 दिन तक सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद आरोपी की पहचान कर ली।