
देश में आतंक फैलाने के लिए अल-कायदा इन इंडियन सबकांटिनेंट (एक्यूआइएस) और तहरीक ए तालिबान द्वारा युवाओं की भर्ती करने और उन्हें कट्टरपंथी बनाने की साजिश के सिलसिले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने शुक्रवार को महत्वपूर्ण बरामदगियां की। ये बरामदगियां चार राज्यों- महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक और तमिलनाडु में कई छापों के दौरान की गईं।
महाराष्ट्र में तीन स्थानों और अन्य तीन राज्यों में एक-एक स्थान पर तलाशी के दौरान कई आपत्तिजनक डिजिटल उपकरण बरामद किए गए। साजिश में शामिल लोगों का पता लगाने और दोनों आतंकी संगठनों की गैरकानूनी व कट्टरपंथी योजनाओं एवं अभियानों के जरिये देश को अस्थिर करने की उसकी कोशिशों को विफल करने के लिए एनआइए इन उपकरणों की जांच कर रही है।