
जिले में मौसम का मिजाज बदल गया। यहां झमाझम बारिश होने से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली। बारिश से जनजीवन प्रभावित रहा।
रविवार सुबह से चटख धूप खिलने से लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा। दोपहर बाद अचानक आसमान काले बादलों से घिर गया और कुछ देर बाद झमाझम बारिश शुरू हो गई। बारिश से तापमान में गिरावट आई और लोगों को गर्मी से राहत मिली। इस दौरान जनजीवन प्रभावित रहा। बारिश होते ही लोग घरों को दौड़े और बाजार और सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। लोगों को बारिश से बचने के लिए छाता लगाना पड़ा। एक घंटे बाद बारिश थमने से लोगों ने राहत महसूस की।
बारिश के बाद लाइन में खराबी आने से नगर की बिजली गुल रही। कैंट एरिया में 11 केवीए लाइन में अचानक खराबी आ गई। इससे माल रोड, खत्याड़ी, चौघानपाटा सहित नगर के कई हिस्सों में बिजली आपूर्ति ठप रही। ऐसे में क्षेत्र की 15 हजार से अधिक की आबादी को परेशानी का सामना करना पड़ा। कारोबार भी प्रभावित रहा। यूपीसीएल कर्मी खराबी को दूर करने में जुटे रहे। देर रात तक भी बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी। यूपीसीएल के ईई कन्हैया जी मिश्रा ने बताया कि लाइन में खराबी को दूर करने के लिए टीम भेजी गई है।