
भारत में हो रहे G-20 में अलग-अलग देशों के राष्ट्रअध्यक्ष आने वाले हैं। मेहमानों की लिस्ट में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन भी शामिल हैं। राष्ट्रपति बाइडन को लेकर संशय बना हुआ था कि वह आएंगे या नहीं क्योंकि उनकी पत्नी और प्रथम महिला जिल बाइडन कोरोना संक्रमित (Covid-19 Positive) चल रहीं हैं। इन सब खबरों के बीच व्हाइट हाउस ने बताया कि राष्ट्रपति बाइडन ने कोरोना की जांच कराई थी और उनकी रिपोर्ट नेगटिव आई है।
व्हाइट हाउस ने प्रेसीडेंट बाइडन के लिए मंगलवार को यह घोषणा 72 वर्षीय प्रथम महिला जिल बिडेन के सोमवार को कोविड-19 के पॉजिटिव टेस्ट रिपोर्ट के बाद आई। राष्ट्रपति बाइडन (80 वर्षीय) का उनकी पत्नी के पॉजिटिव टेस्ट के बाद सोमवार और मंगलवार को वायरस के लिए परीक्षण किया गया था, लेकिन राष्ट्रपति बाइडन के कोरोना परिणाम नकारात्मक थे।
व्हाइट हाउस ने कहा कि राष्ट्रपति का परीक्षण दो बार नकारात्मक आया है और इस सप्ताह के अंत में भारत और वियतनाम की उनकी यात्रा योजना में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
व्हाइट हाउस द्वारा दी जा रही जानकारी के बैठक में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा गया कि राष्ट्रपति बाइडन सभी आवश्यक सावधानियां बरत रहे हैं और सीडीसी दिशानिर्देशों के अनुसार मानक प्रक्रियाओं का पालन कर रहे हैं।
एक सवाल के जवाब में व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव केरीन जीन-पियरे ने कहा, “मैं आपको जो बता सकती हूं, वह यह है कि राष्ट्रपति निश्चित रूप से अपने चिकित्सक द्वारा निर्धारित अवधि पर नियमित जांच कराते रहेंगे। वह और उनका प्रतिनिधिमंडल भारत रवाना होने से पहले भी जांच कराएगा। मैं पहले ही बता चुकी हूं कि राष्ट्रपति कोविड-19 पर CDC के दिशा-निर्देशों का पालन कर रहे हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “सीडीसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के बावजूद रोजाना जांच की सलाह नहीं देता। हम सीडीसी के दिशा-निर्देशों का पालन करने जा रहे हैं। वह कई एहतियाती उपायों पर अमल की सलाह देता है, जिनमें मास्क लगाना, नियमित अंतराल पर जांच कराना और लक्षणों पर नजर रखना शामिल है।”
भारत G-20 के अध्यक्ष के रूप में 9-10 सितंबर को इस प्रभावशाली समूह के वार्षिक शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है।