
बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात से आ रही नमी का असर इंदौर और आसपास के क्षेत्रों में नजर आ रहा है। बुधवार को बादलों ने डेरा डाला और मौसम में थोड़ी ठंडक खुल गई। बारिश की हल्की फुहारों ने भी आमद दी, लेकिन किसानों को झमाझम बारिश का इंतजार है। बारिश की लंबी खेंच के कारण फसलें खराब हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों तक आसपास में बादल छाए रहेंगे। हल्की मध्यम बारिश भी इस दौरान हो सकती है। जिन हिस्सों में बारिश हुई, वहां किसानों ने राहत की सांस ली।
मौसम में हुए बदलाव के कारण तापमान तो कम हुआ, लेकिन उमस के कारण पंखे कूलरों की जरुरत महसूस होती रही। दिन का तापमान 33.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि रात का तापमान 22.3 डिग्री रहा। हवाएं की रफ्तार भी सामान्य दिनों से ज्यादा रही। मौसम वैज्ञानिक ममता यादव के अनुसार बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इससे मालवा और निमाड़ के हिस्से को नमी मिल रही है। खंडवा इंदौर के आसपास तीन दिन तक हल्की से मध्यम बारिश होगी। बादल भी दो-तीन दिन तक छाए रहेंगे।