
बरेली के सिरौली क्षेत्र में एएनटीएफ (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) और थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से एक किलो 370 ग्राम अफीम बरामद हुई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस अफीम की कीमत लगभग 30 लाख रुपये बताई गई है। अफीम तस्करी के तार झारखंड से जुड़े बताए गए हैं।
एएनटीएफ और सिरौली थाना पुलिस की टीम ने मंगलवार रात करीब 11 बजे सिरौली मार्ग पर पिपरी तिराहे से नेंबर सिंह और शिवपाल को गिरफ्तार किया। दोनों से 30 लाख रुपये की अफीम, 12597 रुपये और बाइक बरामद हुई। सिरौली के गांव लभारी निवासी दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।