
एक व्यक्ति ने पांच लोगों पर जमीन बेचने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पांचों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस को ओमपाल सिंह निवासी ग्राम चौंदाहेड़ी थाना देवबंद जिला सहारनपुर ने तहरीर देकर बताया कि दिसंबर 2022 में अमित सहगल निवासी पश्चिमी अंबर तालाब, रुड़की से उनकी मुलाकात हुई थी। अमित सहगल ने बताया कि उसकी सिविल लाइंस, रुड़की में जमीन है और वह उसे बेच रहा है। इसके बाद जमीन का सौदा 68 लाख 55 हजार रुपये में हुआ था। उन्होंने अमित सहगल को 60 लाख रुपये अलग-अलग तारीख में दिए थे। 14 जून 2023 रुड़की में जमीन का बैनामा होना था।
आरोप है कि अमित सहगल ने तबीयत खराब होने का बहाना बताया और बैनामा करने नहीं आया। कुछ दिन बाद उन्होंने अमित से संपर्क किया तो उसने गाली गलौज कर जमीन का बैनामा करने से इन्कार कर दिया। इस पर उन्होंने तहसील से जानकारी जुटाई तो पता चला कि अमित सहगल के साथ चार अन्य लोगों ने धोखाधड़ी की है। पीड़ित ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।