अल्मोड़ा में परिवहन निगम की बदहाल व्यवस्था आम लोगों के साथ ही बुजुर्गों पर भारी पड़ रही है। जिले में 10 रूट पर लंबे समय से रोडवेज बस सेवा बंद है। ऐसे में यात्रियों के लिए टैक्सी को केमू की बस में सफर करना मजबूरी बन गया है और बुजुर्ग निशुल्क यात्रा सुविधा से वंचित हैं।
अल्मोड़ा डिपो के पास मौजूद 30 बस का एक साल पूर्व तक 14 मार्गों पर संचालन होता था। लेकिन चालक और परिचालकों की कमी से जूझ रहे परिवहन निगम ने अल्मोड़ा-टनकपुर, लमगड़ा-दिल्ली, बेतालघाट-दिल्ली, अल्मोड़ा-देहरादून, मासी-दिल्ली सेवाओं का संचालन रोक दिया। ऐसे में यात्री टैक्सी और केमू बस में अधिक किराया देकर सफर करने के लिए मजबूर हैं। सबसे बड़ी दिक्कत बुजुर्गों को झेलनी पड़ रही है।
सरकार ने बुजुर्गों के लिए रोडवेज बस में निशुल्क यात्रा शुरू की है। लेकिन निगम ने बस का संचालन रोककर उनकी दिक्कत को बढ़ाने का काम किया है। बस का संचालन न होने से बुजुर्गों को टैक्सी और केमू बस में किराया चुकाना पड़ रहा है।