
पुलिस ने रंपुरा में एक युवक पर हुई फायरिंग के मामले में चार लोगाें को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक, धर्मेंद्र ने तहरीर सौंपकर बताया था उसके भाई किशनपाल के साथ नौ सितंबर की रात रंपुरा निवासी शिवम चंद्रा और उसके साथियों विवेक गुप्ता, अरुण गुप्ता और गगन दिवाकर ने मारपीट की। इसके बाद शिवम ने पिस्टल से किशनपाल पर दो बार फायर भी झोंका।
बृहस्पतिवार को पुलिस टीम ने शिवम को पिस्टल, एक कारतूस के साथ पकड़ा। उसके साथियों विवेक, अरुण और गगन को भी टाइल्स मार्केट के पास से गिरफ्तार कर लिया। चारों आरोपियोें को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।