
ज्ञानवापी में आज एएसआई की टीम के सर्वे का 42वां दिन है। जिला जज की अदालत से चार सप्ताह का समय मिलने के बाद टीम ने सर्वे की रफ्तार तेज की है। छह अक्तूबर तक सर्वे रिपोर्ट अदालत में दाखिल करनी है। शनिवार सुबह नौ बजे एएसआई टीम कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ज्ञानवापी परिसर में दाखिल हुई। शाम पांच बजे तक सर्वे होगा। दोपहर में लंच ब्रेक और नमाज के लिए सर्वे की प्रकिया को रोका जाएगा। जिला जज की अदालत से चार सप्ताह का समय मिलने के बाद अब कम समय ही बचा है।
सर्वे में वाराणसी, पटना, कानपुर, दिल्ली और हैदराबाद की टीमें शामिल हैं। एएसआई की टीम ज्ञानवापी में अब तक हुए सर्वे की रिपोर्ट तैयार करेगी। छह अक्तूबर तक सर्वे रिपोर्ट अदालत में दाखिल करनी है। जिला जज की अदालत ने सभी पक्ष और अधिकारियों को इस मामले में बयानबाजी और टिप्पणी नहीं करने का आदेश दिया है।