
शहर में बृहस्पतिवार देर रात करीब डेढ़ घंटे हुई मूसलाधार बारिश शहर के कुछ क्षेत्रों के लिए मुसीबत बन गई है। सबसे ज्यादा दिक्कत कृष्णानगर में हुई। यहां श्मशान घाट में पानी भरने से अंतिम संस्कार भी नहीं हो सका।
बृहस्पतिवार को अचानक मूसलाधार बारिश शुरू हो गई। डेढ़ घंटे में ही 112 मिलीमीटर बारिश गया जिससे जगह-जगह पानी भर गया। देर रात के समय आवाजाही बंद होने के चलते उन क्षेत्रों में दिक्कत नहीं आई, जहां कुछ घंटों बाद पानी अपने आप ही उतर गया। वहीं जिन क्षेत्रों में निकासी के इंतजाम नहीं हैं, वहां सुबह लोग उठे थे घरों के आसपास और गलियों में पानी भरा हुआ था। लोगों को पानी के बीच से होकर गुजरना पड़ा।