
उत्तर प्रदेश के आगरा में सिकंदरा थाना पुलिस ने समाजवादी छात्र सभा के जिला महासचिव विपिन यादव को जेल भेजा है। आरोपी के खिलाफ बैंक के जांच अधिकारी ने धोखाधड़ी कर ऋण लेने का मुकदमा दर्ज कराया था। बैंक को किस्त अदा नहीं की। वह तीन साल से फरार चल रहा था।
थाना प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार शाही ने बताया कि राजपुर चुंगी निवासी विपिन यादव को धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया है। उन्होंने वर्ष 2018 में सेक्टर-16 स्थित एचडीएफसी बैंक की शाखा से 4.33 लाख रुपये का व्यक्तिगत ऋण लिया था। इसके लिए खुद को प्राथमिक विद्यालय शमसाबाद में शिक्षक बताया। बैंक के कागजात, शिक्षक होने का प्रमाण वेतन स्लिप भी फर्जी प्रस्तुत की।