
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में 11 करोड़ की लागत से बनी मेघदूत वन पार्किंग का लोकार्पण करेंगे। इसी परिसर में महाकाल भक्त निवास सहित 1100 करोड़ रुपये के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन भी करेंगे।
बताया जा रहा है कि सभा स्थल पर बने एंट्री को लेकर पुलिस और भाजपा मंडल अध्यक्ष परेश कुलकर्णी के बीच विवाद हुआ था। पुलिसकर्मी भाजपा मंडल अध्यक्ष कुलकर्णी को डोम में एंट्री देना नहीं चाहते थे, इसी बात को लेकर जब कुलकर्णी को रोका गया तो झूमाझटकी हो गई। पूरे मामले को उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव ने शांत कराया।
उज्जैन जिले में 159 करोड़ 99 लाख की लागत से निर्मित सात विकास कार्यों का लोकार्पण, उज्जैन स्मार्ट सिटी द्वारा मेघदूत पार्किंग का लोकार्पण, महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ कार्यालय भवन के लिए आवंटित बिडला भवन का नवीनीकरण एवं विस्तारीकरण, संभागीय आई.टी.आई निर्माण एवं नवीनीकरण, औधोगिक क्षेत्र नागझिरी देवास रोड उज्जैन, जिला उज्जैन में सीमेंट कांक्रीट सड़क,आर.सी.सी. सतही नाली निर्माण कार्य लागत, मेसर्स सी.पी.पेंन्ट्स विक्रम उद्योगपूरी उज्जैन, लगभग 53 लोगों को रोजगार का लाभ, मेसर्स श्री पैकर्स (एमपी) प्रा.लि. यूनिट मेसर्स अरिबा फूडस प्रा.लि. का लोकार्पण किया जाएगा।