
महानगर महिला कांग्रेस ने अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में सीबीआई जांच की मांग की है। बृहस्पतिवार को सैकड़ों की संख्या में महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मांगों को लेकर ऋषिकेश से देहरादून सीएम आवास का घेराव के लिए कूच किया।
महिला कांग्रेस अध्यक्ष नीलम तिवारी व पार्षद पुष्पा मिश्रा ने कहा कि भाजपा सरकार महिलाओं की आवाज दबाने का काम कर रही है। केंद्र सरकार की ओर से मणिपुर हिंसा में अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है। वहीं प्रदेश सरकार की ओर से भी अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। एक ओर भाजपा महिला आरक्षण बिल लाने पर अपनी पीठ थपथपा रही है।
वहीं दूसरी ओर भाजपा महिलाओं को इंसाफ दिलाने के लिए पीछे हटने का काम करती है। भाजपा सरकार ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दिया है। लेकिन देश व प्रदेश में बेटियां सुरक्षित नहीं है। उन्होंने केंद्र सरकार से अंकिता भंडारी मामले में जल्द से जल्द सीबीआई जांच कराने की मांग की है।