
कोतवाली पुलिस ने 1.024 किलो स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। बरामद स्मैक की बाजार में कीमत लगभग एक करोड़ रुपये आंकी गई है।
एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने शुक्रवार को कोतवाली में बताया कि शुक्रवार सुबह ढेला पुल के पास पुलिस ने एक बाइक सवार को रोका। पूछताछ में उसने अपना सुल्तान खां (40) निवासी वार्ड नंबर आठ डॉक्टर दिल्ली वालों के पास मोहल्ला थाना साबिक बांसफोड़ान और हाल निवासी मोहल्ला काली बस्ती अल्ली खां बताया। उसके पास से एक किलो 24 ग्राम स्मैक बरामद हुई। आरोपी ने बताया कि वह बिजली मिस्त्री है। आर्थिक बोझ बढ़ने पर उसे अधिक रुपयों की जरूरत थी। वह कम समय में ज्यादा रुपये कमाना चाहता था। इसी लालच में वह स्मैक बेचने का काम करने लगा। गिरफ्तार अभियुक्त के आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस पंजीकृत कर अभियुक्त सुल्तान खां को न्यायालय में पेश किया। पुलिस ने टीम को एसएसपी ने ढाई हजार रुपये और डीआईजी ने पांच हजार रुपये का पुरस्कार दिया है।